logo

आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने किया शहर भ्रमण खरी कुआं क्षेत्र में ली मोहल्ला बैठक

नीमच। सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर किए जाने वाले भड़काऊ मैसेज और आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति और भाईचारे से मनाने को बीती रात पुलिस ने शहर भ्रमण किया साथ ही कार्य क्षेत्र में एक मोहल्ला बैठक भी ली गई।केंट थाना निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया द्वारा  मय फोर्स व थाना यातायाता प्रभारी उनि मोहन भर्रावत के साथ शहर भ्रमण किया।तथा आने वाले त्यौहारो को मद्देनजर रखते हुए मोहल्ला मिटिंग खारीकुआ क्षेत्र मे ली गयी।बैठक मे सोशल मिडिया पर अनावश्यक या धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुचाने, असत्य पोस्ट नही करने सहित ग्रुप एडमिन को ग्रुप मे ओनली एडमिन टू सेंड मेसेज का आप्शन रखने जैसे निर्देश दिए गए।

Top