सिंगोली(निखिल रजनाती)। आगामी त्यौहारों को लेकर एसडीओपी रामतिलक मालवीय के निर्देशन में शांति समिति की बैठक पुलिस थाना परिसर में 2 अप्रैल शनिवार को शाम 4 बजे थाना प्रभारी केसी चौहान द्वारा बुलाई गई।बैठक में आगामी त्यौहार जिनमें मुख्य रूप से हनुमान जयंती,महावीर जयंती के अवसर पर नगर में निकलने वाले जुलूस और अन्य कार्यक्रमों के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने आयोजक मंडल के सदस्यों से जानकारी ली।इससे पूर्व एसडीओपी रामतिलक मालवीय और थाना प्रभारी केसी चौहान ने पैदल पूरे नगर का भ्रमण कर जुलूस मार्ग का जायजा लिया तथा नगर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी ली।अधिकारियों ने हनुमान जयंती एवं महावीर जयंती पर निकलने वाले जुलूस के रूट,समय एवं शामिल होने वाले लोगों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली।एसडीओपी श्री मालवीय ने उपस्थित सभी लोगों को आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द्र के साथ मनाने के लिए शुभकामनायें दी।बैठक में एसडीओपी रामतिलक मालवीय,थाना प्रभारी के सी चौहान,सीएमओ प्रमोद जैन,भारत रक्षा मंच जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा,गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष हरीश शर्मा,राजकुमार मेहता,अंजुमन कमेटी सदर डॉ रईस खान,जमील मोहम्मद मेव,पार्षद निसार पठान,राजेश भण्डारी,अशोक सोनी भाया,धीरज जैन सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।