सिंगोली(निखिल रजनाती)। शासन के निर्देशानुसार अंतरराष्ट्रीय विश्व जीरो वेस्ट दिवस के तहत एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद सिंगोली द्वारा स्वच्छ मशाल मार्च यात्रा आयोजित की गई।कचरा मुक्त शहर को लेकर निकाय की महिलाओं के नेतृत्व में जो नगर परिषद कार्यालय से पुलिस थाने तक निकाली और स्वच्छता एवं जनजागरूकता के नारे बोले गए तथा समापन स्थल पर जन-समुदाय को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गई।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा),पार्षद कमल शर्मा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन,लेखापाल कपिलसिंह राजावत,मंगल सोनी,आशीष कोठारी,दिलीप शर्मा,पार्षदगण,निकाय कर्मचारी,स्व सहायता समूह की महिलाएँ एवं नागरिकगण सम्मिलित हुए।मशाल मार्च का उद्देश्य शहर में कचरा मुक्ति के लिए लक्ष्यों की स्थापना के साथ स्वच्छता अभियान में महिलाओं की भागीदारी की गई।