नीमच। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शहर में होने वाले आयोजनों और चल समारोह मार्ग में व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है जिसको लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत, कैंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया के साथ शहर भ्रमण पर निकले और आगामी त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूस व चल समारोह के मार्गो का भ्रमण किया साथ ही सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार तोलानी ने इस दौरान बारादरी से घंटाघर तक पैदल भ्रमण किया और नागरिकों से चर्चा भी की एसपी तोलानी ने नागरिकों से कहां की शहर में क्राइम ओर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यदि उन्हें अन्य किसी भी बात को लेकर चर्चा करनी है तो वह थाना प्रभारी या अन्य पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रख सकते हैं