नीमच। नीमच नगर पालिका कार्यालय के एक कक्ष में सोमवार मंगल वार की मध्यरात्रि आग जनि की घटना घटित हुई,जिसमे यहां मौजूद शासकीय उपकरणों को काफी नुकसान पहुचा है। गनीमत यह रही कि, दरवाजा बंद होने के चलते आगजनी की इस घटना ने बड़ा रूप नही लिया।आग जनि की घटना नगर पालिका कार्यालय स्थित सामान्य प्रशासन विभाग कक्ष की बताई जा रही है।नपा अधिकारी महेश रामानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आगजनी की इस घटना में कक्ष के रखे दो लैपटॉप और कंप्यूटर फोटो कॉपी मशीन एक एलसीडी जलकर खाक हुई है इसके अलावा आवश्यक दतावेज और फाइलों सहित किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।जबकि मोके पर देखने से पता चल रहा है कि कुछ दस्तावेज भी जले है।नपाकर्मी के अनुसार कक्ष में मौजूद पंखे में देर रात शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आई है। जिसके कारण यह हादसा हुआ। घटना के बाद नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौके ओर नपा उपाध्यक्ष रंजना परमार व कांगेस पार्षद भी मौके पर पहुंचे थे। आयुक्त मामले में कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे द्वारा विगत 6 माह से नगर पालिका द्वारा किए गए भुगतान की फाइलें मांगी जा रही है जो नहीं दी गई आगजनी की घटना में कहीं न कहीं नगर पालिका के अधिकारी नगर पालिका अध्यक्ष की मिलीभगत है आगजनी की घटना की स्पष्ट व शुद्ध रूप से जांच होनी चाहिए आग जनि की घटना में लेपटॉप व कम्प्यूटर में कई महवपूर्ण जानकारियां थी जो जल कर खाक हो गई है। यदि नगर पालिका द्वारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले की जांच नहीं कराई जाती है तो कांग्रेसी पार्षद इसको लेकर अपनी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराएंगे और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की जाएगी।