नीमच। शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय के छात्रावास में निवासरत छात्रों को कीड़े युक्त भोजन प्रदान किया जा रहा है जिसकी शिकायत लेकर आज मंगलवार को छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कीड़े युक्त दाल का सैंपल भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। जिसके बाद मामले को अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौके पर जांच टीम भेजी गई और पंचनामा भी बनाया गया। साथ ही छात्रावास अधीक्षक को गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदान करने की हिदायत भी दी गई। उक्त मामले में छात्र गुणवंत मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय के छात्र हैं और विगत 6 माह से हम छात्रावास की समस्याओं के साथ-साथ कीड़े युक्त भोजन की शिकायत करते आ रहे हैं जब जब भी शिकायत की जाती है उस दौरान 8 से 10 दिन भोजन अच्छा मिलता है परंतु बाद में वही हालात बिगड़ जाते हैं जिसको लेकर आज हम लोग दाल का सैंपल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं और जिला संयोजक के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत की है उक्त मामले में जिला संयोजक राकेश राठौर ने बताया कि शासकीय अनुसूचित जाति बालक महाविद्यालय छात्रावास के छात्र दाल का सैंपल लेकर पहुंचे थे छात्रों की शिकायत पर छात्रावास का पंचनामा बनाया गया है इसके साथ ही छात्रावास अधीक्षक को भी गुणवत्ता युक्त भोजन देने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा बच्चों की कमेटी भी बनाई जाएगी जो भोजन सहित छात्रावास के अन्य व्यवस्थाओं के देखरेख कर उसकी जानकारी भी हम तक पहुंचाएगी यह पहली शिकायत है जिस को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है भविष्य में कभी भी छात्रों को इस प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।