logo

प्रतिबन्ध के बाद भी महावीर जयंती पर बेचा जा रहा था मिट मटन, शिकायत पर नपा ने की कार्यवही, दुकान सील कर जप्त किया मटन

नीमच। महावीर जयंती को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा मीट मटन की दुकानों को बंद रख मटन बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया था परंतु प्रतिबंध के बावजूद नीमच सिटी थाना क्षेत्र स्थित भगवानपुरा चौराहा पर हिंद मटन शॉप के संचालक द्वारा महावीर जयंती के दिन दुकान खुली रख मटन बेचा जा रहा था जिसकी शिकायत नगरपालिका को प्राप्त हुई तो शिकायत के बाद नगरपालिका का अमला मोके पर पहुचा जहा नपा अधिकारी श्याम टाक़वाल के नेतृत्व में टीम ने कार्यवही करते हुवे दुकान को सील कर करीब 2 किलो मटन जप्त कर नष्ट किया गया।महावीर जयंती के उपलक्ष्य में नीमच नगरपालिका ने तीन दिन पहले सभी दुकानदारो को नोटिस जारी कर हिदायत दी थी की मीट,मांस मछली की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए थे। बावजूद इसके नीमच में मटन चिकन दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा था।जिसपर यह कार्यवाही की गई।

Top