सिंगोली(निखिल रजनाती)। चित्तौड़गढ़ जिले के भेसरोड़गढ़ मण्डल के बोराव गाँव में आज 6 अप्रैल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया।भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मनोज मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी का स्थापना दिवस बोराव में भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में मनाया गया।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने घर-घर भाजपा का झण्डा लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना।भाजपा बूथ अध्यक्ष ओम सेन के निवास पर पार्टी का झण्डा लगा कर मनाया गया।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष जैन ने पार्टी के संघर्ष को बताया और कहा कि जो हमारे जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने सपना देखा वो आज नरेंद्र मोदी जी के राज में पूरा हो रहा है।आज राम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है कश्मीर से धारा 370 हट गई है और देश के गरीब आम आदमी को अपना हक मिल रहा है। इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील जैन,भाजपा मण्डल महामंत्री लाभचंद राठौर,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,बोराव उपसरपंच शांतिलाल राठौर,मण्डल कोषाध्यक्ष पीरूलाल धाकड़, बोराव बूथ अध्यक्ष ओम सेन, मण्डल मंत्री लादू तेली, दीपक शर्मा, दिनेश राठौर,शांतिलाल धाकड़ बोराव सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।