सिंगोली(निखिल रजनाती)। 05 मार्च को घोषित की गई मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में महिलाओं को जोड़ने का काम मिशन की तरह जारी है और इसके लिए नगर परिषद सिंगोली द्वारा नगर के अलग अलग वार्डों में लाड़ली बहना योजना में पंजीयन करने के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जिसकी श्रृंखला में 07 अप्रैल शुक्रवार को वार्ड नं. 13 में उक्त कार्य किया जा रहा था इसी बीच शुक्रवार को अल्प प्रवास पर सिंगोली आए क्षैत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता भी लाड़ली बहना योजना के पंजीयन शिविर में पहुँचे।इस दौरान सांसद श्री गुप्ता ने यहाँ मौजूद महिलाओं से चर्चा करते हुए लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने के लिए महिलाओं के फॉर्म भरने का काम भी किया तथा उन्होंने नगर परिषद के कर्मचारियों से लाड़ली बहना योजना में अब तक किए गए कार्य की जानकारी लेते हुए अन्य पात्र महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ दिलाए जाने की बात कही।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,वार्ड नं 13 के पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुतार, नगर परिषद डीकेन के अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, रतनगढ़ के ओमप्रकाश मूंदड़ा एवं भाजपा नेता पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ ही नगर परिषद के कर्मचारी व महिलाएँ तथा अन्य मौजूद थे।