नीमच। हनुमान जन्मोत्सव और गुड़ फ्राइडे के 2 दिन के अवकाश के बाद शनिवार को 1 दिन के लिए मंडी खोली गई। जिसमें नीमच जिले सहित दूरदराज के किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर नीमच कृषि मंडी पहुंचे। जिसमे सभी उपज की लगभग 40 हजार बोरी से अधिक की आवक रही।यहां दूरदराज से किसान अपनी उपज लेकर कृषि उपज मंडी नीमच पहुंचे थे।ज्ञात हो कि नीमच कृषि उपज मंडी मे पूर्व में 29 मार्च से 3 अप्रैल तक 6 दिवसिय अवकाश रहा था जिसके बाद बुधवार को एक दिन के लिए मंडी खुली थी वही गुरुवार को हनुमान जन्मोउत्सव व शुक्रवार को गुड़ फ्रायडे के 2 दिवसिय अवकाश के बाद शनिवार को पुनः एक दिन के लिए मंडी खोली गई कल रविवार होने के कारण पुनः अवकाश रहेगा।जिसके कारण आज मंडी में कृषि जिंसों की बंपर आवक रही।मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि विभन्न तीज त्योहारों के चलते इन दिनों मंडी में निरंतर अवकाश का दौर चल रहा है महा अष्ठमी से मंगलवार तक मंडी में महावीर जयंती के कारण अवकाश रहा था वही दो दिन हनुमान जन्मोत्सव और गुड फ्राइडे के 2 दिन के अवकाश के बाद आज शनिवार को मंडी खुली रही जिसमें सोयाबीन लहसुन गेहूं चना,रायणा मेथी,धनिया,मुमफली,सहित अन्य उपज की लगभग 40 हजार बोरी से अधिक आवक रही है उसके बाद रविवार को पुनः अवकाश रहेगा।सोमवार से मंडी पुनः सुचारू रूप से संचालित होगी।