logo

मिक्स मार्शल आर्ट मैं नीमच का नाम रोशन कर लौटे युवा खिलाड़ी का न्यायालय में किया गया सम्मान, निमच पहुचने पर भी खेलप्रेमियों द्वारा किया गया स्वागत

नीमच।मंगलवार रात बेंगलुरु में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में लाइट हेवी वेट मे गोल्ड मेडल जीत कर लौटे नीमच के होनहार खिलाड़ी परवेज आलम खान का शहर वासियों ने पुष्पमाला से स्वागत किया। नीमच के रहने वाले परवेज आलम खान पिता महमूद खान ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नीमच को गौरवान्वित किया। और प्रतियोगिता के लाइट हैवीवेट मुकाबले में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 6 युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें दो विजेता रहे वही अपने ट्रेनिंग और तैयारी को लेकर भी परवेज ने बताया कि उन्हें प्रशिक्षक महावीर सिंह चाहर का अच्छा सहयोग मिला और उनके मार्गदर्शन की वजह से ही वह इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। प्रशिक्षक महावीर सिंह चहर का भी स्टेशन पर परिजनों और शहर वासियों ने साफा बांधकर माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। वही बुधवार को नीमच जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय पर अतिरिक्त न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव संजय जैन ने भी गोल्ड मेडलिस्ट परवेज आलम खान का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया इस दौरान उनके साथ कई अधिवक्ता भी मौजूद रहे।

 

Top