नीमच। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिला स्वास्थ्य अमले ने पूरी तैयारी कर रखी है। किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए उपकरण, दवाई, ऑक्सीजन आदि के पुख्ता इंतजाम यहां किए गए है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को मॉकडिल का आयोजन किया गया।जिसमे डमी संक्रमित मरीज को एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय कोविड वार्ड में लाया गया जहां प्रॉपर किट में चिकित्सकों ने मरीज को अटेंड कियाऔर सैनिटाइजर के बाद मरीज को भर्ती कर उपचार की प्रक्रिया यहां अपनाई गई।जिला अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर महेंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना को लेकर जिस प्रकार के हालात निर्मित होते जा रहे हैं उसे देखते हुए जिलाचिकित्सालय में भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।पिछले दिनों कोटा राजस्थान में दो लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि होने के बाद हालात और बिगड़ने की संभावना है जिसको देखते हुवे जिला अस्पताल में 100 ऑक्सीजन सिलेंडर उपयोग में लिए जा रहे हैं ओर 100 सिलेंडर स्टॉक में हैं। दो ऑक्सीजन प्लांट जिला अस्पताल में कार्य कर रहे हैं। एक मनासा और जावद में संचालित है।सोमवार को मॉकडिल कर एक बार पूरी तैयारियों का जायजा लिया गया है जिसमे डमी मरीज को एम्बुलेंस के माध्यम से कोविड वार्ड तक लाया गया जहा प्रॉपर किट पहन कर चिकित्सको व स्टाफ़ में मरीज को अटेंड किया इसके बाद सेनेटाइजर की प्रक्रिया कर पेशेंट को वार्ड में भर्ती कर ऑक्सीजन सहित अन्य उपचार यहां दिया गया। इस दौरान पूरे प्रोटोकॉल का यह पालन किया गया। जिला अस्पताल में किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।