सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर के सब्जी बाजार में आज 10 अप्रैल सोमवार को नगर परिषद सिंगोली द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए मुहिम चलाई गई।सोमवार को नगर परिषद की टीम द्वारा प्लास्टिक पॉलीथिन का उपयोग करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कर 950 रुपये की वसूली की गई व सब्जी मार्केट के सभी व्यापारियों को पॉलीथिन प्रतिबंधित का हवाला देते हुए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का निर्देश दिया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन बंद करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद के लेखापाल कपिलसिंह राजावत,कंवरलाल प्रजापत,आशीष कोठारी,सुनील टांक सहित सभी कर्मचारी उपस्थित थे।