logo

कोरोना को लेकर प्रसाशन अलर्ट, दूसरे पार्ट की मॉकड्रिल सम्पन्न, डमी संक्रमित के साथ हुई रिहर्सल, विषम परिस्थिति से निपटने स्वास्थ विभाग तैयार

नीमच।  प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा पूरे भारत में दो दिवसीय कॉविड मॉक ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसको लेकर मंगलवार को दूसरे फेज की मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जहां बीते कल जिला चिकित्सालय में एक पार्ट पर मॉकड्रिल आयोजित कर रिहर्सल की गई।वही मंगल वार को भी प्रॉपर किट में चिकित्सा विभाग ने दूसरे पार्ट की मॉकड्रिल रिहर्सल डमी संक्रमित मरीज के साथ आयोजित की। जिसमे वार्ड बॉय को संक्रमित मरीज बनाया गया।ओर संक्रमित मरीज की एंबुलेंस सायरन बजाती हुई जिला अस्पताल के कोविड वार्ड तक पहुची जहां मौजूद चिकित्सकों व अस्पताल स्टाफ द्वारा प्रॉपर किट में मरीज को अटेंड किया गया और उसे ऑक्सीजन सहित तमाम उपचार देने की प्रक्रिया की गई। मरीज के एंबुलेंस से उतरने के साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा एंबुलेंस को और मार्ग को सैनिटाइज किया गया। मामले में सिविल सर्जन ए के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश में दो दिवसीय कोविड मॉकड्रिल का आयोजन करने हेतु आदेश जारी हुए थे जहां बीते कल एक पार्ट में मॉक ड्रिल आयोजित की गई वही आज दूसरे पार्ट की मॉक ड्रिल यहां संपन्न हुई है इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत दवाइयों की व्यवस्था संसाधनों की व्यवस्था वैल्यूएशन स्टाफ व्यवस्था ऑक्सीजन व्यवस्था कंसंट्रेटर जांच वर्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा मॉकड्रिल के माध्यम से जाचा व देखा गया है मानव संसाधनों की व्यवस्था भी या देखी गई है वर्तमान में जिला अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के अतिरिक्त कंसंट्रेटर मशीनें 150 सिलेंडर 70 जंबो सिलेंडर और 150 से अधिक बेड की व्यवस्था की गई है स्वास्थ्य विभाग किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूर्णतया तैयार है आगे शासन के जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे उस अनुसार कार्य किया जाएगा।

Top