logo

संवैधानिक मार्च को लेकर एन एम ओ पी एस जिला टीम नीमच का संपर्क अभियान जारी

सिंगोली(निखिल रजनाती)। जिला नीमच में आगामी प्रस्तावित आयोजन पैंशन संवैधानिक मार्च वाहन रैली 16/04/2023 को सफल बनाए जाने हेतु राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संघ जिला नीमच का सतत संपर्क अभियान जारी है और इसी कड़ी के अंतर्गत आज 11 अप्रैल मंगलवार को डीकेन नगर में शामिल संकुल पर केंद्रीय शालाओं के साथ ही अन्य विभागों के संगठन  साथियों से सम्पर्क चर्चा करते हुए एन पी एस और ओ पी एस का तुलनात्मक विश्लेषण करते हुए एन पी एस  की कमियों को जिला टीम द्वारा बताया गया साथ ही सम्पर्क अभियान की अगली कड़ी में रतनगढ़ होते हुए सिंगोली स्थित बजरंग व्यायामशाला पर बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष राकेश पाटीदार ने सभी साथियों को आगामी आयोजन में अधिक संख्या में शामिल होने की अपील जारी की साथ ही प्रांतीय प्रवक्ता विनोद राठौर ने आगामी गतिविधियों के बारे में सविस्तार जानकारी दी।जिला प्रभारी समरथ गोस्वामी ने एन एम ओ पी एस संगठन के बारे में मार्गदर्शन दिया।नागेश जोशी ने संगठन की अभी तक की उपलब्धियों को विस्तार से बिंदुवार बताया जबकि मनासा विकासखंड प्रभारी कैलाश रावत  ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने आगामी आयोजन 16 अप्रेल (मनासा वाहन रेली) को सफल बनाने में अपने सभी साथियों को सादर आमंत्रित किया।डीकेन क्षेत्र से कर्मचारियों द्वारा भरोसा जताया कि पूरे तन मन और धन से आगामी आयोजन में शामिल होंगे।साथ ही सिंगोली क्षेत्र से सभी संगठनों के पदाधिकारी सहित अशोक राठोर,शंकरगिर रजनाती,ललित शर्मा, गिरधारी लाल वर्मा,रामचन्द्र वर्मा,मनोज शर्मा,मन्नालाल गंगवाल एवं अन्य मौजूद रहे जहाँ सभी ने आगामी आयोजन सफल बनाने की बात कही।

Top