logo

नवनियुक्त शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर भर्तियां की गई है जिसको लेकर बुधवार को शहर के डाइट भवन परिसर में नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन संबोधित किया गया। कि वह किस तरह बच्चों को पढ़ाएंगे इसको लेकर सारगर्भित तरीके से समझाइश भी दी गई। एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी भेंट किए गए। जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज नवनियुक्त शिक्षकों का वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त शिक्षकों को बच्चो को किस तरह पढ़ाना है उसको लेकर सारगर्भित तरीके से संबोधित किया गया। आज के प्रशिक्षण में लगभग 170 शिक्षकों को यहां प्रशिक्षण दिया गया है प्रशिक्षण के बाद सभी शिक्षक अपनी अपनी नियुक्ति स्थान विद्यालय पर सेवाए देंगे। इस वर्ष का सत्र समाप्त हो चुका है परंतु आगामी वर्ष में बच्चों को शिक्षकों की भर्ती को लेकर बेहतर सहयोग मिलेगा और पढ़ाई में भी अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

Top