नीमच। कलेक्टर दिनेश जेन गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल पहुचे जहा उन्होंने ट्राम सेंटर सहित जिला अस्पताल की सभी इकाइयों के निरीक्षण किया,निरीक्षण में कलेक्टर दिनेश जेन में जिला अस्पताल के शौचालयों की सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुवे ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियो को दिए। कलेक्टर दिनेश जैन एसडीएम ममता खेड़े व तहसील दार के साथ दोपहर 1 बजे के लगभग जिला अस्पताल पहुचे थे जहां डॉ मनीष यादव डॉ संगीता भारती डॉ निरुपा झा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 1 घण्टे में ट्रामा सेंटर,पूछताछ केंद्र, ओपीडी, ड्यूटी रोस्टर, ब्लड प्रेशर शुगर जांच कक्ष,कोविड-19 आईसीयू वार्ड, मेडिकल वार्ड,बहाय रोगी कक्ष, पंजीयन कक्ष, ई हॉस्पिटल सर्वर एवं सीसीटीवी कंट्रोल रूम, एक्स-रे रूम,सोनोग्राफी सेंटर, पैथोलॉजी टीकाकरण कक्ष, ब्लड सैंपल कलेक्शन,आयुष्मान कक्ष व शोचालयो सहित मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर दिनेश ने जैन जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल में जिले के मरीज उपचार के लिए आते हैं यहां क्या व्यवस्था चल रही है मरीजों को प्रॉपर इलाज मिल रहा है या नही क्या सुविधाएं मिल रही है उसको लेकर आज यहां निरीक्षण किया गया है कोविड को देखते हुए भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है लोगों में अवेयरनेस की जरूरत है जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। जिला अस्पताल में निरंतर सुधार कर मरीजों को बेहतर उपचार देने का प्रयास किया जाएगा। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की स्टाफ की व डायग्नोलॉजिस्ट एवं साफ-सफाई की कमियां देखी गई है मरीजों को बेहतर उपचार मिले इसके लिए हम प्रयास करेंगे। मैं खुद समय-समय पर यहां निरीक्षण करूंगा यहां आने वाले हर मरीज संतुष्ट होकर जाए इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर बीती रात जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था जिसमें मरीजों को उपचार नहीं मिलने और चिकित्सकों की कमी को लेकर बात कही थी वहीं गुरुवार को निरीक्षण के दौरान तरुण बाहेती कलेक्टर से मिले और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई।