नीमच। मुख्यमंत्री निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत आज मप्र में 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सायकल वितरित की गई, जिसमें नीमच जिले के 433 छात्रों एवं 516 छात्राओं को कुल 945 छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरण का कार्यक्रम महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में आयोजित किया गया।शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-2023 की बोर्ड परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है वही स्थानिय परीक्षाएं आयोजित हो रही है परीक्षा समाप्ति के साथ ही शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जाएगा।विभाग की लेट लतीफी के कारण आज से जिले में साइकिल वितरित की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। इसके लिए जिला स्तर से 3064 साइकिल बलॉक स्तर पर पहुंचने के बाद अब स्कूल स्तर पर साइकिले पहुंचाई गई है।जहा प्रत्येक स्कूल अपनी सुविधा अनुसार कार्यक्रम तय कर साइकिल वितरण करेगा। जिला स्तर पर आज गुरुवार को शासकीय कन्या उमावी नीमच सिटी में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की मौजूदगी में साइकिल वितरण की गई।ज्ञात हो कि जिले में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2022-23 में कक्षा 9 वी के करीब 3500 छात्र छात्राओं को साइकित वितरण होना था।इसमें जिले के कुछ स्कूलों में पुरानी रखी करीब 450 साइकिल समय पर वितरित हो चुकी है। शेष 3 हजार से अधिक साइकिल समय पर नहीं मिलने के कारण इंतजार करना पड़ा।अब जब परीक्षा समाप्त होने के साथ सत्र खत्म होने को है तब सरकार ने पिछले सत्र के बचे विद्यार्थियों को साइकिल वितरण करने के आदेश जारी किए। इसके बाद जिला स्तर से ब्लॉक स्तर पर साइकिल पहुंचाना शुरू किया गया है। जहां से सभी स्कूलों में साइकिल पहुंचने के बाद विद्यार्थियों को साइकिल वितरण होगी।आज गुरुवार को दोपहर में परीक्षा के बाद मनामा रोड स्थित शासकीय कन्य उमावि नीमच सिटी में विधायक दिलीपसिंह परिहार,नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा व स्कूल स्टाफ की उपस्थित में साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें नीमच जिले के 433 छात्रों एवं 516 छात्राओं को कुल 945 निःशुल्क साइकिलो का वितरण बच्चो को किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री दारा सिंह यादव, पार्षद श्रीमती किरण शर्मा, स्कूल प्राचार्य सहित स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।