सिंगोली(निखिल रजनाती)। पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश मे पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व मे 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर भोपाल मे जंगी प्रदर्शन किया जाएगा इसके साथ ही विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देगे।उपरोक्त विषय की जानकारी देते हुए नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया की मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ हमेशा पत्रकार हितों के लिए संघर्षरत रहा है और प्रतिवर्ष 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकार हितो की 21 सुत्रीय मांगों को लेकर सरकार और शासन प्रशासन को ज्ञापन देता रहा है।इस उपरांत भी सरकार और शासन प्रशासन ने पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक पत्रकार हितो की मांगो को अनदेखा किया है। देश प्रदेश में आए दिन पत्रकारों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं,पत्रकारों को अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता करना पड़ रही है ऐसी दशा मे पत्रकार सुरक्षा कानून बनना नितांत आवश्यक है।इस बात को लेकर ही मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ इस बार 1 मई को भोपाल में जंगी प्रदर्शन करने जा रहा है।जंगी प्रदर्शन के साथ ही विशाल रैली निकालकर सरकार को आगाह किया जाएगा।भोपाल में आयोजित रैली में प्रदेशभर से हजारों पत्रकार साथी पहुंचेगे और जंगी प्रदर्शन करेगे।नीमच जिला ईकाई से भी जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में लगभग 100 पत्रकार भोपाल पहुंच कर कार्यक्रम में भाग लेंगे।जैन ने जिले के पत्रकार साथियों से अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचने की अपील की है।