logo

20 अप्रैल को नीमच में ज्ञापन और 29 को भोपाल में धरना

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 20 अप्रेल को मध्यप्रदेश के सभी जिलों में कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने के लिए माननीय मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा और मांगों का निराकरण नहीं होने पर 29 अप्रैल को भोपाल में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा।आंदोलन को सफल बनाने के लिए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष श्री एसएस रजक,संघ के संरक्षक श्री एलएन कैलाशिया,कैलाश सक्सेना प्रांतीय सचिव,मोहनलाल अय्यर जिला अध्यक्ष भोपाल द्वारा गांधी वाटिका नीमच में ज्ञापन और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु मीटिंग रखी गई जिसमें प्रांतीय सचिव श्री अनिल गोयल,जिला अध्यक्ष शम्भूलाल बगाड़ा,लिपिक वर्ग के जिला अध्यक्ष  किरणकुमार रायकुवंर,लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा,हैंडपंप तकनीशियन जिला अध्यक्ष सत्यनारायण सुत्रकार,पेंशनर संघ के जिला अध्यक्ष राधेश्याम पुरोहित,नरेन्द्र काले जिला अध्यक्ष वाहन चालक संघ,बालकृष्ण मीणा जिला उपाध्यक्ष,देवराज मेघवाल जिला सचिव,निलेश जोशी,लिपिक वर्ग बाबूलाल जैन पेंशनर आदि बैठक में उपस्थित हुए एवं सर्वसम्मति से ज्ञापन और धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया।कर्मचारी नेताओं ने सभी से अनुरोध किया है कि ज्ञापन और धरना प्रदर्शन को सफल बनाएँ।

Top