सिंगोली(निखिल रजनाती)। एन एम ओ पी एस संगठन के बैनर तले आज 16 अप्रैल रविवार को मनासा विकासखंड मुख्यालय पर संवैधानिक मार्च के तहत जिला स्तरीय वाहन रैली आयोजित की गई जिसमें सभी संघों के पदाधिकारी,अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद करते हुए आज भव्य वाहन रैली दशहरा मैदान कॉलेज ग्राउंड के सामने से प्रातः 11बजे से एकत्रीकरण के साथ रेली का शुभारंभ करते हुए मंडी गेट से होते हुए सदर बाजार होते हुए रामपुरा नाका से मंदसौर नाका होते हुए लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतार के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय मनासा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन का वाचन राकेश पाटीदार जिलाध्यक्ष एन एम ओ पी एस ने करते हुए अपनी मांग प्रमुख मांग पुरानी पेंशन योजना लागू करने हेतु अपनी आवाज बुलंद की गई।जिला प्रभारी समरथ गोस्वामी ने एन एम ओ पी एस टीम के आगामी आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी तो ये एक शुरूआती कदम है,अगले मिशन में जनप्रतिनिधियों के द्वार घंटी बजाओ अभियान चलाया जाएगा फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो भारतवर्ष के समस्त जिला मुख्यालयों पर पेंशन योजना लागू करवाने हेतु पेंशन रथयात्रा निकाली जायेगी और फिर दिल्ली चलो अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय प्रवक्ता एन एम ओ पी एस विनोद राठौर ने किया तथा आज के सफल आयोजन में सम्मिलित पटवारी संघ जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह चुंडावत,पंचायत संघ जिला अध्यक्ष श्यामलाल राठौर,राज्य अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष कंवरलाल नागदा, आजाद अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेघवाल, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ से दिनेश टांकवाल,संयुक्त मोर्चा से अशोक पिछोलिया,अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जिलाध्यक्ष ज्ञानवर्धन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस संघ से देवकिशन रावत,कमलेश बाडिका मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष,राकेश पुरोहित,रामगोपाल खिंचावत, सुभाष सोनिया,बलवंत हाड़ा,भरत राठौड़,अशोक वर्मा,रामगोपाल बिलोदिया,परसराम रावत,समस्त टीम जनपद शिक्षा केन्द्र से कैलाश रावत, नागेश जोशी सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने रैली में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद किया।मनीष पुरोहित जिला संयोजक एन एम ओ पी एस ने आभार व्यक्त किया।