सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली में लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीयन शत प्रतिशत करने एवं प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर पात्र बहना को लाभ दिलाया जाए और यह कार्य 25 अप्रैल तक पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के लिए आज 19 अप्रैल बुधवार को आँगनवाडी कार्यकर्ताओं की बैठक मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमोद जैन द्वारा ली गई जिसमें नगर की आँगनवाडी कार्यकर्ता उषा तिवारी,लक्ष्मी पाराशर,शिवानी राठौर,रानू टेलर,रेहाना बी,रिहानाखान,सोनम जैन,फिरदौस खान,चंदा माली,रिंकू सेन,रंजना सेन,चंदा राठौर,फेमीदा बी एवं नगर परिषद कर्मचारी मंगल सोनी,सागर सेन,आरिफ हुसैन,दशरथ व्यास,सचिन टाक,राहुल टाक,लोकेश टेलर, बलराज छीपा,कंवरलाल प्रजापत आदि कर्मचारी उपस्थित रहे