नीमच। नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन 20 अप्रैल गुरुवार को पुरानी नगर पालिका बंगला न 60 में आयोजित किया गया। जिसमे इसबार कुल 76 प्रस्ताव शामिल किए गए, कुछ मुद्दों पर कांग्रेस पार्षदों ने आपत्ति जताई तो कुछ मुद्दो पर भाजपा पार्षदों ने अपने सुझाव रखे।वही प्रस्ताव क्रमांक 55 डामर के स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की प्रशासकीय स्वीकृति को लेकर कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने भाजपा के सभापति मनोहर मोटवानी पर नामजद आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व में जो स्पीड ब्रेकर बने हैं वह सब मनोहर मोटवानी के आदेश पर बने हैं जिस पर दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई हंगामा बढ़ते देख नगर पालिका अध्यक्ष द्वरा 10 मिनट के लिए परिषद की बैठक स्थगित की गई। इसी प्रकार गांधी भवन लीज रेंट समाप्त होने का मुद्दा भी काफी गर्माया जिसको लेकर भाजपा के पार्षदों ने गांधी भवन खाली करो गांधी भवन पर कार्रवाई करो जैसे नारे लगाते हुए अध्यक्ष की आसंदी को घेर लिया।गुरुवार को परिषद की बैठक में रखे गए 76 प्रस्ताव में विभन्न शाखाओं में दैनिक श्रमिक संविदा के आधार पर रखने,वर्ष 2023 व वर्ष 2024 हेतु टेंट शामियाना सोफा कुर्सी सामग्री किराए की न्यूनतम दर स्वीकृत करने,नए वाहन क्रय करने, रोड मार्किंग कार्य कराए जाने, शहर में नवीन सीवरेज कनेक्शन कराए जाने, अमृत योजना अंतर्गत क्रियान्वित पेयजल योजना के संचालन संधारण की समीक्षा, ट्रांसपोर्ट नगर हेतु राजस्व भूमि आवंटित किए जाने, सड़क निर्माण सीसी रोड नाली निर्माण श्मशान घाट में टीन शेड निर्माण जैसे मुद्दे रखे गए थे जो सर्व सहमति से पास किए गए। विशेष सम्मेलन के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने ढिल्लन भूखंड मामले को हाई कोर्ट ले जाने हेतु नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार को एक आवेदन भी प्रेषित किया।