सिंगोली(निखिल रजनाती)। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी मांगों के समर्थन में प्रदेश के 5 बड़े संगठनों द्वारा आज 20 अप्रैल गुरुवार को जिला मुख्यालय नीमच में ज्ञापन सौंपा गया।मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष किरणकुमार रायकवार,तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शम्भूलाल बगाड़ा,लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,मध्यप्रदेश पेंशन यूनियन के जिलाध्यक्ष राधेश्याम पुरोहित,नरेंद्र काले मध्यप्रदेश वाहन चालक कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सहित कर्मचारी संगठनों के अलावा भी कर्मचारीगणों ने इस आंदोलन को अपनी मांगों के लिए बताया है। अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए सब कर्मचारियों की एकता की अति आवश्यकता है इसलिए सभी ने एकजुट होकर संघर्ष की शुरूआत कर दी है।अतः सभी कर्मचारी अपने हितों के लिए आगे आकर संघर्ष की बात को चरितार्थ करते हुए समस्त कर्मचारियों की मौजूदगी में 20 अप्रैल को 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर कार्यालय जिला नीमच में सौंपा गया।कर्मचारी नेताओं ने गुरुवार को ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।