नीमच। मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वरा 15 मई के बाद कभी भी कक्षा 10वी व कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। इसको लेकर जिले बोर्ड समन्वयक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय में मूल्यांकन का कार्य निरंतर तेजी से जारी है जो लगभग 80% पूर्ण हो चुका है कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं के मूल्यांकन के लिए दो चरणों में लगभग 250 शिक्षक मूल्यांकन के कार्य में लगे हुए हैं और यह कार्य अवकाश के दिनों में रविवार को भी जारी रहा। मूल्यांकन केंद्र अधीक्षक उत्कृष्ट प्राचार्य एस एम मांगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड समन्वयक संस्था उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के मूल्यांकन का कार्य 19 अप्रैल से प्रारंभ हुआ है जो आगामी 30 अप्रैल तक चलेगा इस मूल्यांकन कार्य के लिए दो चरण बनाए गए हैं जिसमें लगभग 250 शिक्षक मूल्यांकन कार्य कर रहे हैं और यह मूल्यांकन कार्य अब तक लगभग 80% पूर्ण हो चुका है मूल्यांकन कार्य के लिए प्रति शिक्षक को न्यूनतम 30 कॉपी और अधिकतम 45 कॉपी का लक्ष्य दिया गया है मूल्यांकन कार्य के लिए हाईस्कूल की करीब 46382 कॉपियां और हाई सेकेंडरी की 31838 कॉपियां आई है जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मूल्यांकन कक्ष पर एक चार की गार्ड, मूल्यांकन कक्षाओं में मोबाइल प्रतिबंधित और सभी कमरों में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी ऑनलाइन केंद्राध्यक्ष एवं बोर्ड अधिकारियों द्वारा की जा रही है। संभवत 15 मई के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है