logo

जिला अभिभाषक संघ चुनाव को लेकर आज अंतिम दिन भी हुवे नामांकन दाखिल, कल होगी नाम वापसी की प्रक्रिया

नीमच। जिला अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को आयोजित होने जा रहे हैं जिसको लेकर 6 अप्रैल से नामांकन दाखिल की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसका आज सोमवार को अंतिम दिन था चुनाव अधिकारी बालकृष्ण शर्मा व यदुनाथ सिंह बावल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सह सचिव कोषाध्यक्ष ग्रंथपाल के लिए चुनाव करवाए जाने हैं जिसको लेकर जिला अभिभाषक संघ चुनाव के लिए 6 अप्रैल से अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिला न्यायालय में चुनावी माहौल शुरू हो गया है 6 पदों पर नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए नामांकन लिए जा रहे हैं अब तक 20 से अधिक वकीलों ने दावेदारी करते हुए अपने फार्म जमा कराएं हैं सोमवार को दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रही।इसके बाद 26 अप्रैल को चुनाव आयोजित होंगे और इसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।वही कल मंगलवार को नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी। इसमें जिन लोगों ने फार्म डाले हैं अगर वह पूरी तरह नियमानुसार सही है तो वह आगे की प्रक्रिया में जाएंगे अंतिम सूची जारी होने के बाद 25 अप्रैल को वैध आवेदकों के नाम वापसी की प्रक्रिया की जाएगी। नाम वापसी के बाद 4 बजे तक अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।जिसमें जिन प्रत्याशियों का नाम होगा उनके चुनाव के लिए ही जरूरी हुआ तो मतदान करवाया जाएगा। मतदान 26 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेंगे इसके तुरंत बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी जिस में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को विजय घोषित किया जाएगा।

Top