logo

नपा ने एक दर्जन से अधिक दुकानों पर की चलानी कार्यवाही, 20 किलो पॉलीथिन भी हुई जप्त  

नीमच। प्रतिबंध के बाद भी शहर की दुकानों पर प्लास्टिक का उपयोग बंद नही हो रहा है शहर के अधिकतर दुकान दार व व्यापारी खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुए पॉलीथिन में बेच रहे है जिसको देख ते हुवे नाप सीएमओ गरिमा पाटीदार के निर्देश पर स्वास्थ अधिकारी श्याम टाक़वाल,भारत सिंह भारद्वाज,देवानंद तोड़े ने शहर के विभिन्न स्थानो पर कार्यवही करते हुवे दुकान दारो को समझाइश देकर चलानी कार्यवही करते हुवे दुकानों से पॉलीथिन जप्त की।नपा अधिकारी श्याम टाक़वाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि भारत सरकार पर्यावरण वन एवं अधिसूचना में किए गए प्रावधानों के परिपालन में नगरीय क्षेत्र नीमच में जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,नई दिल्ली द्वारा भारत के राजपत्र में प्रकाशित पोलीस्टाइरिन और विस्तारित पोलीस्टाइरिन (थर्मोकोल) वस्तुओं सहित,सिंगल प्लास्टिक वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, विक्रय और उपयोग पर पूर्णत: प्रतिबंध लागू किया गया है।जिसमे प्लास्टिक स्टिक सहित ईयर बड्स गुब्बारो के लिए उपयोग होने वाले प्लास्टिक डांडिया,प्लास्टिक के झंडे कैडी स्टिक,आईसक्रीम की डंडिया, पोलीस्टाईरिन (थमोर्कोल) सजावट सामग्री,प्लास्टिक प्लेटें, कप,ग्लास,कांटे,चम्मच, चाकू,स्ट्रा,ट्रे(जैसे:कटलरी)मिठाई के डिब्बों के इर्द-गिर्द लपेटने या पैक करने वाली फिल्में, निमंत्रण कार्ड और सिगरेट पैकैंट,100 माईक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक या पीवीसी बैनर,प्लास्टिक स्ट्रिर पर प्रतिबंध किया गया है बावजूद उसके दुकान दारो द्वरा पॉलीथिन का उपयोग किया जा रहा है जिसको देख ते हुवे नपा सीएमओ के निर्देश पर आज इज्जी किराना,द्वारिका रेस्टोरेंट,सम्रद्धि प्रोविजन,राधिका दूध डेयरी,शिव शक्ति दुग्ध पार्लर,पर कार्यवही करते हुवे चालान बना कर पॉलीथिन जप्त की है यह कार्यवाही दिन भर जारी रही जिसमे नपा ने करीब 12 से अधिक दुकानों पर कार्यवाही करते हुवे लगभग 20 किलो पॉलीथिन जप्त की।

Top