नीमच। आदर्श ग्राम पटेल संघ ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया,साथ ही जम कर नारे बाजी करते हुवे शिवराज सरकार को चेतावनी दी कि आगामी 7 मई 23 तक मांगे पूर्ण नही की जाती है तो सभी खानदानी आदर्श ग्रामीण पटेल कांग्रेस से वचन पत्र लेकर कांग्रेस को समर्थन देकर कांगेस की सरकार बनाएंगे। आदर्श ग्राम पटेल संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा। जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश के खानदानी ग्राम पटेल वर्षों से पटेली कार्य करते आ रहे हैं प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पटेलों को काफी कम मानदेय दिया जा रहा है ग्राम पटेलों ने ज्ञापन में मांग की है कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पटेलों को प्रतिमाह 5 हजार रु मानदेय दिया जाकर खानदानी ग्राम पटेल के पदों को स्थाई किया जाए। यदि आगामी 7 मई 2023 तक मांगे पूर्ण नहीं होती है तो समस्त खानदानी ग्राम पटेल कांग्रेस पार्टी से वचन पत्र लेकर कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देकर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे एवं मानदेय अधिकार प्राप्त करेंगे इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राजेश पटेल चुमली बापू लाल गुर्जर कचरू लाल गुर्जर हंसराज पटेल बंसीलाल नागदा सुरेश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में आदर्श ग्राम पटेल संघ के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे।