logo

स्टॉप डेम बनाने मैं 2 माह काम के बाद भी ठेकेदार ने नहीं दी मजदूरी, मजदूरी के रुपए दिलाने की मांग को लेकर मजदूरों ने की शिकायत

नीमच। जिले के रतनगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम देवपुर में शासकीय तालाब में स्टॉप डेम बनाने को लेकर ठेकेदार ने लगभग 20 से 22 मजदूरों को काम पर रखा था परंतु 2 माह काम पूर्ण करने के बाद जब मजदूरों ने पूरी मजदूरी मांगी तो ठेकेदार द्वरा आधी अधूरी मजदूरी देकर बाकी रुपए देने में आनाकानी की जा रही है इसको लेकर मजदूर मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचे जहा उन्होंने एक शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें बताया गया कि वे सभी मजदूर कटार जाती के होकर ग्राम कुशनगढ बासवाड़ा राजस्थान के निवासी है उनके द्वारा रतनगढ के पास देहपुर में शासकीय तालाब का कार्य किया गया उक्त कार्य करने की मजदुरी ठेकेदार द्वारा पुरी नहीं दी गई।और रुपए मांगने जाते हैं तो ठेकेदार कहता है कि तूम मेरा क्या बिगाड़ लोगे जओ जहा जाना है वहां चले जाओ हम मजदूर लोग है मजदुरी के लिए घर परिवार से दुर आकर मजदूरी करते है ऐसे में मजदूरी नहीं मिलने पर परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी के समाना करना पड़ रहा है आवेदन में मांग की गई कि ठेकेदार मुरली व गोटू नामक व्यक्तियों से हमारी पूरी मजदूरी दिलावाई जाए। मजदूरों ने बताया कि उक्त मजदूरी कार्य के 22 मजदूरों के लगभग 2 लाख के आस पास मजदूरी बन रही है जिसमे से ठेकेदार ने केवल 55 हजार रुपए दिए है बाकी मजदूरी नही दी जा रही है।

Top