सिंगोली(निखिल रजनाती)। दिनांक 25/04/2023 को शास.उ.मा. वि. ताल जिला नीमच में शासन द्वारा प्रदत्त निशुल्क साइकिल वितरण समारोह भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी,सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी सांसद प्रतिनिधि सिंगोली,दिनेश जोशी,पारस सेन सदस्य पीटीए,भोजराज सदस्य पीटीए व अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न किया।इसके अंतर्गत कक्षा 6टी के 19 तथा 9 वीं के 27 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।इस अवसर पर अशोक विक्रम सोनी द्वारा बच्चों को विद्यालय हेतु शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया वहीं सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी द्वारा बच्चों को संयमित रहते हुए कठिन परिश्रम कर सफल होने का मंत्र बताया।कार्यक्रम का आभार संस्था प्रधानाचार्य श्री मांगीलाल भील तथा साइकिल प्रभारी दिलीप शर्मा माशि ने व्यक्त किया।मंच संचालन शंकरलाल धाकड़ ने किया।कार्यक्रम में संस्था नरेन्द्र राठौर,जयप्रकाश महेश्वरी,प्रकाशचंद्र धाकड़,दिलीप शर्मा एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।