logo

जिला अभिभाषक संघ नीमच की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ, 6 पदों के लिए 16 उमीदवार मैदान में, देर शाम होगी विजेताओं की घोषणा  

नीमच। बीते 20 दिनों से चल रही जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया का अंतिम दिन बुधवार को रहा जिसमें करीब 264 वकीलों ने मतदान कर 6 पदों के लिए कार्यकारिणी के चयन प्रक्रिया में भाग लिया।जिसमे अभिभाषको द्वारा आगामी 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए पदाधिकारी चुने जाएंगे।जिला अभिभाषक के निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता बालकृष्ण शर्मा व सहायक यदुनाथ सिंह बावल ने बताया कि नाम वापसी के अंतिम दिन कुल 20 नामों में से सिर्फ सह सचिव पद के लिए और ग्रंथपाल के तीन उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए गए थे इसके बाद 16 नाम शेष रहे इनके लिए बुधवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया आयोजित की गई।उसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी। मतदान के लिए अभिभाषक संघ कक्ष में बूथ बनाया गया है जहाँ मतदान की प्रक्रिया चल रही है। यहां 6 पदों के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मनीष जोशी और श्याम चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष पद के लिए अमित जगधारी, नौशाद खान और सुनीता चौधरी, सचिव पद के लिए कृष्णपाल सिंह झाला, लक्ष्मण भाटी और सुरेंद्र कुमार पटवा कोषा अध्यक्ष पद के लिए संदीप लोढ़ा, विश्वास चंदेल और देवेंद्र कैथवास,सचिव पद के लिए प्रदीप पटेल रणजीत भाटी, मनोज प्रजापति एवं ग्रंथपाल पद के लिए शरीफ मंसूरी और शैलेंद्र नागदा चुनावी मैदान में है प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया की जाएगी इसके पश्चात मतगणना कर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा देर शाम तक की जाएगी।

Top