logo

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन  

सिंगोली(निखिल रजनाती)। श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में 27 अप्रैल गुरुवार को प्राचार्य सोनिया गोसर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें सिंगोली थाना से एएसआई शिवराजसिंह, प्रधानआरक्षक  रामपंगतसिंह एवं आरक्षक  प्रहलादसिंह उपस्थित हुए। एएसआई शिवराजसिंह ने सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा नियम,हेलमेट का महत्व व युवाओं में बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया वहीं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके विद्यार्थियों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने एवं लाइसेंस के लाभ से अवगत करावाया, इसके बाद छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ भरतलाल चौहान, प्रोफेसर जावेद हुसैन कुरैशी, विजयकुमार टांक व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

Top