logo

यातायात सप्ताह के अंतर्गत नेत्र परीक्षण शिविर का हुवा आयोजन

नीमच। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में 24 से 30 अप्रैल तक यातायात सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर यातायात विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है जिसमें स्कूली छात्र छात्राओं को विद्यालय में जाकर यातायात नियमों का पालन करने व यातायात संबंधी जानकारियां प्रदान की गई। आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय सहित मनासा व जावद में भी यातायात विभाग द्वारा वाहन चालको ऑटो रिक्शा चालक स्कूल बस चालको सहित पुलिस कर्मियों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।यातायात थाना प्रभारी मोहन भरावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में 24 से 30 अप्रैल तक यातायात सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है बीते दिनों जहां स्कूलों में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी व पालन हेतु समझाइश दी गई वही आज शुक्रवार को जिले के तीनों ब्लॉक में ऑटो रिक्शा चालक स्कूल बस चालक सहित पुलिस कर्मियों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बड़ी संख्या में ऑटो चालक व स्कूल बस चालक एवं थानों में पदस्थ पुलिसकर्मी पहुंचे हैं और अपने नेत्रों का परीक्षण करवा रहे हैं जांच के दौरान यदि किसी को चश्मे की या उपचार की आवश्यकता होगी तो उसे आगामी शिविर के माध्यम से उसका लाभ दिया जाएगा।

Top