logo

श्रेष्ठ रहा सीएम राइज स्कूल का परीक्षा परिणाम

सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय सीएम राइज शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में 28 अप्रैल 2023 शुक्रवार को कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं का घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य आशा पाराशर व उपप्राचार्य किरण जैन ने संयुक्त रूप से बताया कि शिक्षा सत्र 2022-23 में 9 वीं कक्षा के कुल दर्ज 80 छात्रों में से 77 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से  58 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे जबकि 4 को पूरक मिली वहीं कक्षा 11 वीं में 36 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 28 कला संकाय के एवं 4 जीवविज्ञान व 4 गणित विषय समूह के हैं जो सभी उत्तीर्ण हो गए हैं।इस प्रकार विद्यालय का कक्षा 9 वीं का परीक्षा परिणाम 75 प्रतिशत और 11 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।शुक्रवार को दोपहर 1 बजे प्राचार्य,उपप्राचार्य एवं स्टॉफ सदस्यों की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम घोषित कर अंक सूची वितरित की गई।

Top