logo

बसो में ओवर लोडिंग नहीं ध्यान प्रशासन का

कुकड़ेश्वर शासन प्रशासन एक और तो स्कूलों में 50% उपस्थिति दर्जा करा रहा है लेकिन सार्वजनिक जनों एवं बसो की और ध्यान नही  बसों में ओवर लोडिंग  का ध्यान नहीं जबकि कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक देना आरंभ कर दिया जिला कलेक्टर पुलिस प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर धार्मिक जगह एवं बसों में भी 50 प्रतिशत के साथ मास्क  का लगाना अनिवार्य करना चाहिए क्या  इस ओर नीमच जिले का प्रधान ध्यान देकर रामपुरा नीमच मंदसौर रोड पर चलने वाली बसों में ओवरलोडिंग कम करवा कर यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा

Top