logo

सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा

 सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर की शिक्षण संस्था सरस्वती शिशु मंदिर सिंगोली में दिनांक 29 अप्रैल 2023 को स्थानीय परीक्षा कक्षा 9वी एवं 11वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम विद्यालय के प्राचार्य रामलाल धाकड़ एवं विद्यालय की केशव शिक्षण समिति की सदस्य श्रीमती प्रभा सुराणा द्वारा घोषित किया गया।उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के परीक्षा प्रमुख मनीष  पटवा ने बताया कि कक्षा 9 वी में कुल 131 छात्र-छात्राएँ परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 121 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।इनमें 105 प्रथम श्रेणी,16 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रहे।इसी प्रकार कक्षा 11वी में 128 छात्र-छात्राएँ वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित हुए,इसमें 128 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए जिनमें 109 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी,19 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण रहे।इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।विद्यालय के प्राचार्य रामलाल धाकड़,आचार्य परिवार एवं विद्यालय की केशव शिक्षण समिति ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Top