logo

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हड़ताल का 12 वा दिन, काले कपड़े पहन बनाई मानव श्रंखला

नीमच। नियमितीकरण और 5 जून 2018 में बनाई गई नीति लागू करने की मांग को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य विगत 18 अप्रैल से क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं।शनिवार  को हड़ताल का 12 वा दिन था जिसमें संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने धरना स्थल ट्रामा सेंटर के पास एकत्रित होकर काले दिवस के रूप में काले कपड़े पहन नारे बाजी करते हुवे मानव श्रंखला बनाई, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार डूंगरवाल ने बताया कि आज संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का 12 वा दिन है और आज सभी कर्मचारियों ने काले कपड़े पहन काले दिवस के रूप में प्रदर्शन करते हुवे मानव श्रंखला मनाई है हमारी मुख्य मांगे हमें नियमितीकरण किया जाए, 5 जून 2018 में बनाई गई नीति को लागू किया जाए और निष्कासित साथियों को बहाल कर पुनः एनएचएम में शामिल किया जाए। जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। हमारी हड़ताल से टीकाकरण लैब जांच ब्लड बैंक ग्रामीण क्षेत्रों में मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है। इस बार आर पार की लड़ाई है जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानती तब तक हमारी हड़ताल इसी प्रकार जारी रहेगी।

 

Top