logo

आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन की हड़ताल का 46 वे दिन के अंर्तगत क्रमिक भूख हस्ताल के अंतिम दिन किया प्रदर्शन

नीमच। आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन के अनिश्चितकालीन का शनिवार को 46 वा दिन था वही अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान आशा उषा कार्यकताओ द्वरा 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया। 29 अप्रैल को क्रमिक भूख हड़ताल का अंतिम दिन था जिसमें आशा उषा कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। आशा पर्यवेक्षक अंगुरबाला ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमितीकरण और जीने योग्य वेतन देने की मांग को लेकर आशा उषा सहयोगी एकता यूनियन सीटू के बैनर तले आशा उषा कार्यकर्ताएं विगत 46 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है इस दौरान 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक क्रमिक भूख हड़ताल भी हमारे द्वारा की गई। परंतु अब तक शासन द्वारा हमारी किसी भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया है इसको लेकर आशा उषा कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है समय रहते मांगे नहीं मानी गई तो सरकार को इसका फल भुगतना पड़ेगा। हमारी हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण जच्चा बच्चा की जांच व देखभाल सहित शासन की अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं प्रभावित हो रही है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।

Top