logo

जिले में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का हुवा आयोजन, 8 सेंटरो पर 3 हजार से अधिक बच्चो ने लिया भाग

नीमच। जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु शनिवार को जिले के 8 सेंटरो पर चयन परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमे जिले के लगभग 3500 बच्चो ने चयन परीक्षा में भाग लिया है।जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक रजनी अवस्ती ने जानकारी देते हुवे बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में चयन परीक्षा 2023-24 का आज 29 अप्रैल शनिवार को प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई है जिसमे 3 हजार 500 बच्चो ने चयन परीक्षा में भाग लिया है,जिले के तीनों ब्लाक जावद में 6 सेंटर, मनासा में 6 सेंटर व नीमच में 2 सेंटर बनाए गए है। जहाँ चयन परीक्षा आयोजित की गई है। चल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को नवोदय विद्यालय कक्षा छठी में प्रवेश दिया जाएगा।

 

Top