नीमच। कलेक्टर दिनेश जेन द्वारा जारी आदेशानुसार स्वच्छता मे नीमच को बेहतर पायदान लाने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के सर्वेटीम नोडल अधिकारी अमर सिंह मोर स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल द्वारा नीमच सिटी क्षेत्र पर प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें होटल व्यवसाई, सब्ज़ी व्यवसाई ओर किराना व्यापारी के सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने पर चालान काटे गये। इस दौरान श्री मोरे द्वारा सभी दुकानदारों को प्लास्टिक के नुकसान ओर उस के उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकार श्रीमती गरिमा पाटीदार के आदेशानुसार नगर में चार दल बनाए गए है जिसमे सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध पर चालानी कार्यवाही की जा रही है।नपा के चार दलों में स्वच्छता निरीक्षक भारत सिंह भारद्वाज,देवानंद तोड़े, अशोक अहीर भेरूलाल अहीर गोपाल नरवाले,ऋषि कलोसिया, शिव परचे, ऋषभ अहीर शामिल है जिनके द्वरा नगर में स्वच्छता बनाएं रखने एवम प्रतिबंध सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए चालान काटे जा रहे है।यह कार्यवही निरन्तर जारी रहेगी।