सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय श्री वीरेन्द्रकुमार सखलेचा शासकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल क्रियान्वयन,विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करने एवं प्रचार प्रसार हेतु एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 01.05.2023 को प्रातः 11 बजे महाविद्यालय में किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सोनिया गोसर एवं मुख्य वक्ता नमन गांधी,नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के ब्रांड एंबेसडर प्रो.दिनेशचंद्र सालवी रहेंगे।कार्यशाला में वक्ता प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी एवं नोडल श्री शैलेष पहाड़े होंगे।महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों एवं स्टॉफ के सदस्यों तथा इसके साथ ही आगामी सत्र में महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया है।