logo

वंदे मातरम गान के साथ बेस्ट एम्पलाई ऑफ द मंथ के तहत अधिकारी कर्मचारियों हुए सम्मानित

नीमच। जिला कलेक्टर दिनेश जैन द्वारा बेस्ट एम्पलाई ऑफ द मंथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है जिसके तहत हर माह की 1 तारीख को वंदे मातरम गान के साथ ही उपस्थित जनों के समक्ष अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। उक्त आयोजन को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय में वंदे मातरम गान के साथ कई अधिकारी और कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। उक्त संदर्भ में कलेक्टर दिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने एक परंपरा शुरू की है हमारे शासकीय अधिकारी कर्मचारी जो ग्राम लेवल पर,कार्यालय लेवल पर,ऑफिस लेवल पर,फील्ड लेवल पर अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन जिला लेवल तक यह चीजें नहीं पहुंच पाती इसलिए हमने इन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से बेस्ट एंप्लॉय ऑफ द मंथ कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें हर माह की 1 तारीख को वंदे मातरम कार्यक्रम के दौरान सभी के सामने अच्छा कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Top