नीमच। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के सदस्य 1 मई सोमवार को अपनी 12 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय अवकाश पर रहे।इसको लेकर उन्होंने जिला चिकित्सालय परिसर में प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी भी की। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष पुखराज बैरागी और सदस्य अर्जुन सिंह तवर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी मांगों के निराकरण हेतु विगत 9 वर्षों से प्रयास रत है शासन के द्वारा कई बार लिखित एवं मौखिक आश्वासन भी दिए गए जबकि ब्रह्म स्वरूप समिति के द्वारा स्पष्ट अनुशंसा की गई थी पांचवें वेतनमान में हमारे संवर्ग को 3050 से 4590 बेसिक के स्थान पर 3500 व 5200 रुपए दिए जावे जिसकी गणना 1-1-1996 लेकर उसका वास्तविक लाभ वर्ष 2006 से मिलना था वही संशोधन पांचवे वेतनमान में होना था जो नहीं हुआ वित्त विभाग के छठे वेतन आयोग के आदेश में विसंगतियां व विभागीय अधिकारियों की उदासीनता की वजह से उसका वास्तविक लाभ न तो तत्कालीन रूप से मिला नहीं समय मान के दौरान मिल रहा है हमारी मुख्य मांगे वेतन विसंगति का निराकरण करना, पद नाम परिवर्तित करना, बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारियों को तत्काल पदोन्नति कर प्रभार दिया जाना, खंड विस्तार प्रशिक्षण की भर्ती 20 प्रति शत सीधी भर्ती से एवं 50% पदोन्नति से यथावत रखा जाना, ड्रेस कोड परिवर्तित किया जाना, अनुकंपा नियुक्ति प्रकरणों में प्रशिक्षण की बाध्यता समाप्त करना, नियुक्ति के पश्चात विभागीय प्रशिक्षण संपन्न कराया जाना, जैसी 12 सूत्रीय मांगे शामिल है इसको लेकर आज एक दिवसीय अवकाश रख प्रदर्शन किया गया है यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो आगामी समय में रणनीति बनाकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।