logo

पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितों की 21 सूत्रीय माँगों को लेकर 1 मई को भोपाल में किया जंगी प्रदर्शन 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रदेश में पत्रकारों के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर भोपाल में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितों की 21 सूत्रीय माँगों को लेकर जंगी प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रदेशभर से हजारो पत्रकारों ने भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन कार्यक्रम मे भाग लिया।कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे संगठन के नीमच जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में न्यू मार्केट भोपाल स्थित एपेक्स बैंक परिसर मे समन्वय भवन पर सुबह 11 बजे से समन्वय भवन के सभागार में संगठन के पदाधिकारियों ने मां शारदे की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की और वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शरद जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए पत्रकार हितों की 21 सूत्रीय माँगों के ज्ञापन का वाचन करते हुए पत्रकारों को इसकी जानकारी दी।सभागार में उपस्थित सभी पत्रकारों ने ध्वनिमत से माँगों का समर्थन किया।इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पत्रकारों की अनेक माँगों को माना है उसके लिए हम उनका आभार प्रकट करते हैं परन्तु अभी भी पत्रकारों के हितों की अनेक माँगों पर सरकार को ध्यान देना है जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार भवन की मांग मुख्य है।सभागार में आयोजित बैठक के पश्चात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदोरिया के नेतृत्व में प्रदेश भर से आए पत्रकारों ने भोपाल की सड़कों पर उतरकर पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितों की माँगों को लेकर जबरदस्त ऐतिहासिक जंगी प्रदर्शन किया।शलभ भदोरिया एवं शरद जोशी,रिजवान अहमद सिद्धकी,मोहम्मद अली,दिलीपसिंह भदोरिया,सुनिल त्रिपाटी,सरलप्रताप भदोरिया,शिशुपाल सिंह तौमर सहित संगठन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में निकली विशाल ऐतिहासिक रैली एपेक्स बैंक समन्वय भवन से निकलकर न्यू मार्केट होते हुए जनसम्पर्क कार्यालय तक पहुंची जहां पुलिस प्रशासन ने रैली को रोकते हुए मुख्यमंत्री आवास तक नहीं जाने दिया।प्रशासनिक अधिकारीगण के मनाने और समझाईश के बाद संगठन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्रीय माँगों का ज्ञापन सौंपा।भोपाल में हुए जंगी प्रदर्शन में नीमच जिले से जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन के नेतृत्व में उपाध्यक्ष बाबुलाल शर्मा,सचिव मेहबूब मेव,सहसचिव कौशल व्यास,सिंगोली तहसील अध्यक्ष राजेश कोठारी,मनासा तहसील अध्यक्ष हेमंत शर्मा,जीरन तहसील अध्यक्ष विपीन पुरोहित सहित अनेक पत्रकार साथी भोपाल पहुंचे और जंगी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Top