नीमच। प्रदेश सहित जिले में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक व चिकित्सा स्टाफ अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है और हड़ताल के दौरान किसी भी मरीज या ओपीडी में आने वाले इमरजेंसी मामलों में मरीजों को परेशान ना होना पड़े। उसको लेकर बुधवार सुबह कलेक्टर दिनेश जैन,एसडीएम ममता खेड़े,नायाब तहासिल दार पिकी साठे, जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने ओपीडी जनरल वार्ड आईसीयू वार्ड इमरजेंसी वार्ड सहित जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों व स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कलेक्टर दिनेश जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल चल रही है उसको देखते हुए आयुष विभाग के चिकित्सक व जो चिकित्सक हड़ताल पर नहीं है की ड्यूटी यहां लगाई गई है ताकि ओपीडी में आने वाले मरीज व इमरजेंसी केस एवं जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को उपचार मिल सके। गंभीर मरीज यदि यहां इस दौरान आते हैं तो हमने आयुष्मान हॉस्पिटल और निजी हॉस्पिटलों में उन्हें शिफ्ट करने के निर्देश भी यहां दिए हैं यहां 450 मरीजों की ओपीडी और ट्रामा सेंटर के मरीज बड़ी संख्या में आते हैं सभी को उपचार मिले यही हमारा प्रयास है उसी को लेकर यहां निरीक्षण किया गया है।