logo

दानदाता के सहयोग से कलेक्टर की मौजूदगी में दिव्यांग को मिली ट्राईसाईकिल

नीमच। सेवा के क्षेत्र में अग्रणी अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा बुधवार को जिला चिकित्सालय में कलेक्टर दिनेश जैन अन्नपूर्णा सेवा न्यास के प्रकाश मंडवारिया अभिषेक कोठारी जीतू तालरेजा सहित अन्य की उपस्थिति में दानदाता पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष मनोहर अर्जनानी द्वारा स्वर्गीय श्रीमती लता देवी अर्जनानी की स्मृति में दिव्यांग कमल यादव को ट्राईसाईकिल भेंट की। मनोहर अर्जनानी व प्रकाश मंडवारिया ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि अन्नपूर्णा सेवा न्यास सेवा के कई प्रकल्प चला रही है इसी कड़ी में दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण करने का प्रकल्प भी हमारे समक्ष था जिसमें दानदाता मनोहर अर्जुनानी द्वारा स्वर्गीय श्रीमती लता देवी अर्जनानी की स्मृति में ट्राईसाईकिल वितरण की है।

Top