logo

पुलिस परिवार के बच्चों के लिए कैरियर काउंसलिंग का हुआ आयोजन, जिले के 80 बच्चो के साथ माता पिता भी हुवे शामिल

नीमच। पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य व आगे चलकर किस क्षेत्र में बच्चे अपना भविष्य बना सके के उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 4 मई को पुलिस परिवार के जवान और अधिकारियों के कक्षा नवी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है इसी कड़ी में कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन गुरुवार को नीमच जिला मुख्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में  आयोजित किया गया। जिसमें अलग-अलग क्षेत्र के लगभग 8 काउंसलरो ने  जिले के 80 छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। कैरियर मार्गदर्शन काउंसलर के रूप में जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती कमला चौहान,जिला चिकित्सालय की मनोवैज्ञानिक डॉ श्रीमती स्वाति वाधवा,शिक्षा विभाग से अक्षय सिंह बावल, चार्टर्ड अकाउंटेंट हर्षल बिंदल, रोजगार कार्यालय से रिशभ नामदेव सहित अन्य ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया है इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, डीएसपी विमलेश उइके, सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस मुखिया महानिदेशक के निर्देश पर विगत 1 मई पुलिस परिवार के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है इसी तारतम्य में पुलिस परिवार के कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चों के लिए कैरियर मार्गदर्शन का आयोजन किया गया है यहां अलग-अलग क्षेत्र से 8 केरियर काउंसलर बुलाए गए हैं जो बच्चों को अपना मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं कार्यक्रम में जिले भर के लगभग 80 बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित है इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन में लर्निंग सेंटर, कंप्यूटर सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। ताकि पुलिस परिवार के बच्चे उसमें जाकर अपना सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।

Top