logo

अपनी मांगों को लेकर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के सदस्य आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, सरकारी राशन की दुकानों पर लटके ताले, कर्मचारी बैठे धरने पर

नीमच। प्रदेश के साथ-साथ शनिवार से नीमच जिले में भी पीडीएस के दुकानदार सोसाइटी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं सरकार ने अब तक कर्मचारियों की मांगों का कोई निराकरण नहीं किया है जिस कारण अब खाद्य आपूर्ति विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने भी आंदोलन का रुख इख्तियार किया है प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के अध्यक्ष महेश चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय कर्मचारियों का दर्जा देने व भंडार एवं स्व सहायता समूह को कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर सोसायटी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं हड़ताल पर जाने के कारण जिले के लगभग 1 लाख उपभोक्ताओं को सरकारी राशन नहीं मिल पाएगा,323 पीडीएस की दुकाने बंद रहेगी,39 गेंहू तुलाई केंद्र बंद रहेंगे,साथ ही जिले के 26 समर्थन मूल्य के केंद्रों पर गेहूं चना खरीदी का कार्य भी बंद रहेगा और सोसाइटी पर भी ताले लगे होने के कारण किसानों को ना तो केसीसी ऋण मिल पाएगा और ना ही खाद व बीज किसानों को मिल पाएगा। उपरोक्त मांगों को लेकर आज से जिले के सभी कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय स्थित हनुमान मंदिर पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं और जब तक सरकार की ओर से मांगों का निराकरण या कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता तब तक यह हड़ताल प्रदेश के आवाहन पर निरंतर जारी रहेगी।

Top