logo

अज्ञात युवकों ने छात्र के साथ की मारपीट, मामला पहुंचा थाने

नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शिवाजी सर्कल पर बस से उतरे छात्र के पाव पर अज्ञात बाइक सवार ने गाड़ी चढ़ा दी जब छात्र द्वरा विरोध किया गया तो उक्त युवक द्वारा पुनः जान बूझ कर छात्र के पाव पर फिर गाड़ी चढ़ा दी और अपने अन्य साथियों को बुलवा कर छात्र के साथ जमकर मारपीट कर मोके से फरार हो गए।जिसके बाद छात्र केंट थाने पहुचा जहा मेडिकल के बाद छात्र के अन्य साथी भी थाने पहुचे ओर दोषी युवकों पर कार्यवही की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई।पीड़ित छात्र ने बताया कि उसका नाम नवीन पिता संतोष नागदा है और वह ग्राम रेवली देवली का निवासी है वह सुबह 11:00 बजे बस द्वारा नीमच पहुंचा था नीमच में वह कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहा है जिसके लिए वह कोचिंग सेंटर नीमच आया था जब शिवाजी सर्कल पर वह बस से नीचे उतरा तो अज्ञात युवक द्वारा बिना नंबर की बाइक से उसके पांव पर टक्कर मार दी जब विरोध किया गया तो उसने पुनः जानबूझकर बाइक से पांव पर टक्कर मारी और अपने अन्य साथियों को बुलाकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी मौके पर बढ़ती भीड़ को देख सभी लोग फरार हो गए।उक्त मामले में मेरे द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। वही पीड़ित छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जाच में लिया है।

Top