नीमच। बंगला बगीचा संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक रविवार सुबह गांधी वाटिका में आयोजित की गई।जिसमे आगामी गतिविधियों को लेकार्र चर्चा हुई।ज्ञात हो कि बंगला बगीचा संघर्ष समिति के बैनर तले बंगला बगीचा क्षेत्र के रहवासी लंबे समय से व्यवस्थापन नियम में संशोधन करने की मांग कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी व्यवस्थापन नियम में संशोधन करने का आश्वासन दिया गया है परंतु आज दिनांक तक व्यवस्थापन नियम में किसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं हुआ है। जिसको लेकर बंगला बगीचा क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश है बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा पुनः आंदोलन प्रारंभ करने हेतु रणनीति बनाने के लिए बंगला बगीचा संघर्ष समिति के सदस्यों की रविवार को गांधी वाटिका बैठक सम्पन्न हुई।बंगला बगीचा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि बांग्ला बगीचा संघर्ष समिति व रहवासी विगत लंबे समय से बंगला बगीचा विस्थापन नियमों में संशोधन करने की मांग विगत लंबे समय से करते आ रहे हैं जिसको लेकर पूर्व में भी कई आवेदन और निवेदन जनप्रतिनिधियों से किए गए हैं यहां तक की मुख्यमंत्री के नीमच दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री ने खुले मंच से बंगला बगीचा समस्या में निराकरण निकालने का आश्वासन भी दिया।बावजूद उसके अब तक कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पाई है जिसको लेकर आज यहां बैठक का आयोजन किया गया है बैठक में यही निर्णय लिया गया है कि पहले बंगला बगीचा क्षेत्रवासी विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को पत्र सौंपकर अपने वादे याद दिलाएंगे और बांग्ला बगीचा व्यवस्थापन नियमों में संशोधन की कार्रवाई कहां तक पहुंची है की जानकारी ली जाएगी उसके बाद संघर्ष समिति द्वारा आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। इस दौरान बंगला बगीचा शंकर समिति के अध्यक्ष अमित शर्मा सदस्य कमल जैन विमल कुमार गोयल ओमप्रकाश ताहिर भाई बोहरा अनिल कुमार मेहता सहित अन्य मौजूद रहे।